लॉ के छात्रों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन, हॉस्टल में दस दिन से पानी के लिए हाहाकार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संतकबीर छात्रावास में पिछले दस दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। छात्रावास के आरो का वॉटर टैंक खराब है। हॉस्टल में रहने वाले एलएलबी और एलएलएम के छात्रों ने मंगलवार मंगलवार को बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। छात्र हॉस्टल से कुलपति कार्यालय तक गए। उन्होंने आरो के वॉटर टैंक की तत्काल मरम्मत कराने या पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत करने की मांग की।
छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार वार्डेन से शिकायत की। वार्डेन ने भी मैकेनिक को कई बार फोन किया लेकिन मैकेनिक नहीं आया। आरो वॉटर टैंक यूं ही खराब पड़ा रहा। छात्र पीने के पानी के लिए तरसते रहे। बाहर से खरीदकर काम चलाते रहे। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले ज्यादातर छात्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के गरीब और मध्य वर्गीय परिवारों के हैं।
वे बाजार से पानी खरीदकर पीने का खर्च बर्दाश्त नहीं कर सकते। पीने का पानी किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए बुनियादी जरूरत है लेकिन विश्वविद्यालय छात्रावासों की देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। छात्रों ने आरोप लगाया कि डीडीयू के ज्यादातर हॉस्टलों की हालत खस्ता है। वहां छात्र-छात्राओं को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बुरी तरह परेशान होना पड़ता है। उन्होंने विवि प्रशासन से इस बारे में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।